आगरा: नौ साल बाद रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है. गुरुवार सुबह रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनें जिला जेल और आगरा सेंट्रल जेल पर पहुंची.
आगरा: जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें - रक्षाबंधन
यूपी के आगरा में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें, भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए सेंट्रल जेल पहुंची. इस दौरान भाइयों को सलाखों के पीछे देखा तो उनकी आंखे भर आईं और वो भावुक हो गईं.
जेल में बंद भाई राखी बांधते वक्त भावुक हुई बहन
जेल प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये. सेंट्रल जेल में देर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान बहनों ने भाइयों को सलाखों के पीछे देखा तो उनकी आंखे भर आईं और वो भावुक हो गईं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रक्षाबंधन पर जेल में बंद कैदियों की सभी बहनों को राखी बांधने की इजाजत दी है. देर शाम तक बहनें अपने भाइयों के राखी बांध सकती हैं.
-शशिकांत मिश्रा,जेल अधीक्षक