आगरा: स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह का सनसनी फैलाने वाले सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिरफिरे ने ताज एक्सप्रेस में बम रखने की खबर से सनसनी फैला दी थी. इसके चलते ताज एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर रोकर तलाशी ली गई. इसके दो घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था.
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, सोमवार शाम झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम रखने और दिल्ली में बम फटने की सूचना मिली थी. ताज एक्सप्रेस के डी 2 कोच की सीट नंबर 54 पर सफर कर रहे एक यात्री ने 112 पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी. यात्री ने पुलिस को बताया था कि, जब वह ट्रेन में चढ रहा था. तभी एक आदमी आया और उसने बोला कि, ट्रेन में बम रखा है. कहा कि, दिल्ली में ट्रेन पहुंचते ही बम फटेगा. इससे तुरंत बाद पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेल अधिकारी भी एक्टिव हो गए. ताज एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर रोकर ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली गई.
इसे भी पढ़े-ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, 2 घंटे की चेकिंग के बाद रवाना