आगरा: जिला मुख्यालय पर आज एक फरियादी ऐसी फरियाद लेकर आया कि हर कोई उसकी परेशानी जानकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सका. दरअसल युवक का कहना था कि उसके यहां कनेक्शन होने के बाद भी बिजली का बिल नहीं आ रहा है. वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को बिल भिजवाने के लिए कहा है.
आगरा जिला मुख्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थाना सदर के निवासी रामनाथ वर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से तंग आकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि करीब एक साल पहले उसके घर विद्युत विभाग ने बिजली का मीटर लगाया था, लेकिन आज तक उसका कोई बिल नहीं भेजा है.