उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब! 'एक साल से नहीं आया बिजली का बिल' - agra electricity department

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बिजली बिल न आने से परेशान एक व्यक्ति ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि करीब एक साल पहले उसके घर विद्युत विभाग ने बिजली का मीटर लगाया था, लेकिन आज तक उसका कोई बिल नहीं भेजा है.

मदद की गुहार लगाई.

By

Published : Sep 8, 2019, 11:03 PM IST

आगरा: जिला मुख्यालय पर आज एक फरियादी ऐसी फरियाद लेकर आया कि हर कोई उसकी परेशानी जानकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सका. दरअसल युवक का कहना था कि उसके यहां कनेक्शन होने के बाद भी बिजली का बिल नहीं आ रहा है. वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को बिल भिजवाने के लिए कहा है.

मदद की गुहार लगाई.

आगरा जिला मुख्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थाना सदर के निवासी रामनाथ वर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से तंग आकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि करीब एक साल पहले उसके घर विद्युत विभाग ने बिजली का मीटर लगाया था, लेकिन आज तक उसका कोई बिल नहीं भेजा है.

रामनाथ वर्मा का कहना था कि अगर विभाग कभी उसके पास इकठ्ठा बिल भेजेगा तो एक साथ इतनी राशि भरने में वो असमर्थ रहेगा. कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे. पीड़ित ने कई बार ओएसडी से लेकर कई अधिकारियों के चक्कर काटे हैं, लेकिन उसकी कहीं मदद नहीं हुई. आखिर में उसने जिलाधिकारी आगरा एनजी रवि कुमार के कार्यालय पर मदद की गुहार लगाई है.

वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का कहना था कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details