आगराःकभी पर्यटकों से ताजनगरी हमेशा गुलजार हुआ करती थी. लेकिन इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा है. वजह है कोरोना संक्रमण का दोबारा अटैक. यहां पर संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसका असर ताजनगरी के पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के दूसरे अटैक की वजह से ताजमहल का दीदार करने पर्यटक नहीं आ रहे हैं.
कोरोना इफेक्टः मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर पसरा सन्नाटा ताजमहल पर पसरा सन्नाटा
बुधवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पूर्वी एंट्री गेट पर सन्नाटा पसरा दिखा. वहीं प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये रात के 10.00 बजे से लेकर सुबह 6.00 बजे तक लॉक डाउन लगा दिया है. जिसकी वजह से पर्यटक के भीतर खौफ बना हुआ है. ताजमहल के दीदार के लिये कुछ ही लोग यहां आ रहे हैं.
ताजनगरी में नहीं आ रहे पर्यटक यहां आये पर्यटक उदय राज ने कहा कि वो गुवाहाटी असम से आगरा किसी काम से दोस्तों के साथ आये हैं. वो ताजमहल को देखने जा रहे हैं. लेकिन कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये वे सरकार की गाइड लाइनों को पूरी तरीके से पालन करने में ही अपनी सुरक्षा बता रहे हैं.
दुकान स्वामी धनराज का कहना है कि कोरोना की वजह से बहुत कम ही पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी दुकानदारी भी ठप पड़ी हुई है. नाइट के लॉकडाउन के बाद से ही ताजमहल पर काफी असर पड़ा है. व्यापार भी पूरी तरीके से ठप हो गया है.
इसे भी पढ़ें-ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप
दुरान स्वामी कृष्ण मुरारी ने बताया कि ये पूरा क्षेत्र टूरिस्ट से जुड़ा हुआ है. कोरोना की वजह से पर्यटक का आना भी कम हो गया है. बढ़ती महंगाई को देखकर दुकान में काम कर रहे वर्करों को कम किया जा रहा है. जब रोजगार ही नहीं होगा, तो कैसे खर्चे निकलेंगे.