आगराःताजनगरी में बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. राजा मंडी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर को बंदरों के झुंड ने घेर लिया. एसआई के कुछ समझने से पहले ही बंदरों ने हमला कर उन्हें काट लिया. एसआई के शोर मचाने दौड़े लोगों ने उसे बंदरों से उन्हें बचाया. बंदरों के इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
आरपीएफ के तैनात उप निरीक्षक (एसआई) राजीव कुमार मीणा के मुताबिक उनकी राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर ड्यूटी थी. मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे चेकिंग में प्लेटफार्म पर बंदरों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया. बंदरों ने झपट्टा मारकर उनपर हमला कर दिया. बंदरों से बचने की काफी कोशिश की लेकिन, झुंड में शामिल एक बंदर ने उनके दाहिने हाथ के ऊपरी भाग पर काट लिया. जिससे हाथ पर लगभग 2 इंच का जख्म हो गया है. एसआई राजीव ने बताया कि उसने शोर मचाया तो स्टेशन पर मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए. लेकिन, तब तक बंदरों का झुंड भाग गया. रेलवे अस्पताल आगरा में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए हैं.
एसआई राजीव कुमार मीणा ने बताया कि राजा मंडी स्टेशन पर बंदरों का आतंक है. आए दिन किसी यात्री या सुरक्षा कर्मियों पर बंदरों का झुंड हमला कर देता है. यात्री भी परेशान हैं. रेलवे की संपत्ति को भी बंदर नुकसान पहुंचाते हैं. इस ओर रेलवे के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि, राजा मंडी स्टेशन के साथ ही आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह, अछनेरा स्टेशन पर भी बंदरों की वजह से यात्री परेशान हैं.