उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Monkey Attack Video: आगरा रेलवे स्टेशन पर बंदरों के झुंड का एसआई पर हमला

आगरा रेलवे स्टेशन पर बंदरों के एक झुंड ने सब-इंस्पेक्टर पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बंदरों के झुंड का एसआई पर हमला
बंदरों के झुंड का एसआई पर हमला

By

Published : Jan 18, 2023, 5:19 PM IST

बंदरों के झुंड का एसआई पर हमले का वीडियो

आगराःताजनगरी में बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. राजा मंडी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर को बंदरों के झुंड ने घेर लिया. एसआई के कुछ समझने से पहले ही बंदरों ने हमला कर उन्हें काट लिया. एसआई के शोर मचाने दौड़े लोगों ने उसे बंदरों से उन्हें बचाया. बंदरों के इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.

आरपीएफ के तैनात उप निरीक्षक (एसआई) राजीव कुमार मीणा के मुताबिक उनकी राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर ड्यूटी थी. मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे चेकिंग में प्लेटफार्म पर बंदरों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया. बंदरों ने झपट्टा मारकर उनपर हमला कर दिया. बंदरों से बचने की काफी कोशिश की लेकिन, झुंड में शामिल एक बंदर ने उनके दाहिने हाथ के ऊपरी भाग पर काट लिया. जिससे हाथ पर लगभग 2 इंच का जख्म हो गया है. एसआई राजीव ने बताया कि उसने शोर मचाया तो स्टेशन पर मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए. लेकिन, तब तक बंदरों का झुंड भाग गया. रेलवे अस्पताल आगरा में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए हैं.

एसआई राजीव कुमार मीणा ने बताया कि राजा मंडी स्टेशन पर बंदरों का आतंक है. आए दिन किसी यात्री या सुरक्षा कर्मियों पर बंदरों का झुंड हमला कर देता है. यात्री भी परेशान हैं. रेलवे की संपत्ति को भी बंदर नुकसान पहुंचाते हैं. इस ओर रेलवे के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि, राजा मंडी स्टेशन के साथ ही आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह, अछनेरा स्टेशन पर भी बंदरों की वजह से यात्री परेशान हैं.

गौरतलब है कि ताजनगरी में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, एत्मादउद्दौला स्मारक पर बंदरों के झुंड पर्यटकों को निशाना बनाते हैं. ताजमहल पर देशी और विदेशी पर्यटक तमाम बार बंदरों के झपट्टा या हमला में चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल पर हमलावर 250 बंदर पकड़वाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नगर निगम को भी 500 बंदर पकड़ने की अनुमति मिली है. बंदरों को पकड़ने के लिए ताजमहल के पास दशहरा घाट पर भी पिंजरा लगाया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें-Trailer overturned in Agra: आगरा में सिंध रेता से भरा ट्रेलर पलटा, नीचे दबकर एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details