आगराः यमुना ब्रिज स्टेशन के छलेसर छोर पर देर रात एक शंटिंग इंजन पटरी से उतर गया. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को वापस पटरी पर लाया जा सका. जानकारी मिलने पर मौके पर रेलवे के इंजीनियर पहुंचे थे.
बेपटरी हुआ इंजन
आगराः यमुना ब्रिज स्टेशन के छलेसर छोर पर देर रात एक शंटिंग इंजन पटरी से उतर गया. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को वापस पटरी पर लाया जा सका. जानकारी मिलने पर मौके पर रेलवे के इंजीनियर पहुंचे थे.
बेपटरी हुआ इंजन
मंगलवार रात 8.22 बजे रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि यमुना ब्रिज स्टेशन के छलेसर छोर के लूप लाइन पर साइडिंग के समय शंटिंग इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए हैं. मामले की जानकारी होते ही इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए. इंजन के पटरी से उतरने की वजह से मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. रेलवे कर्मियों ने तत्काल प्रभाव से शंटिंग इंजन के पहिए पटरी पर वापस चढ़ाने के लिए काफी मशक्कत की. इंजन के लूप लाइन पर होने की वजह से टूंडला-यमुना ब्रिज स्टेशन के बीच की मेन लाइन पर कोई फर्क नहीं पड़ा. गनीमत रही कि शंटिंग के दौरान इंजन से लगे माल से भरे कोच पटरियों से नहीं उतरे.
इसे भी पढ़ें- सावधानः मकान का केयर टेकर रखना चाहते हैं तो ये ख़बर पढ़ हो जाएंगे चौकन्ने
रेलकर्मियों की कड़ी मेहनत से रात 10.38 बजे इंजन को पटरी पर वापस लाया गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते इंजन पटरी से उतरा. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.