आगरा: लाॅकडाउन-3 शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है. लाॅकडाउन के कारण अहमदाबाद में फंसे उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रविवार को श्रमिक एक्सप्रेस आगरा पहुंची. इनमें से आगरा के मजदूरों की स्क्रीनिंग कर अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
लाॅकडाउन: अहमदाबाद से 1199 प्रवासी मजदूरों को आगरा लेकर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस - अहमदाबाद से 1199 मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस पहुंचे आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस से 30 जिलों के 1199 प्रवासी मजदूर पहुंचे, जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्थानीय प्रशासन बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेज रहा है.
ताजनगरी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 बसों की व्यवस्था की गई है. इनमें आगरा के सबसे अधिक 596 मजदूर हैं. वहीं मैनपुरी और औरैया के 96-96 मजदूर शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की और इसके बाद मजदूरों को बसों में बैठाकर इनके गंतव्य तक रवाना कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि आगरा के मजदूरों को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और इनकी जांच के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा.