आगरा में दुकानदारों ने वी वांट जस्टिस के पोस्टर लगाए, 30 हजार लोगों ने बनाई ये रणनीति
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आगरा के दुकानदारों ने वी वांट जस्टिस के पोस्टर अपनी दुकानों पर लगाए है.
आगरा
By
Published : Oct 9, 2022, 8:26 PM IST
आगरा:सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आगरा के ताजगंज क्षेत्र में खलबली मची हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल की बाउंड्रीवाल से 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि बंद कराने के आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को निर्देश दिए हैं. एडीए अब सर्वे कराने के साथ ही लोगों को नोटिस भी थमा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ताजगंज के 30 हजार लोगों के सामने रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है.
इसे लेकर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर 'वी वांट जस्टिस' के फ्लैक्स, बैनर और पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं. वहीं, ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से रविवार को अपनी आगे की रणनीति साझा की. संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संस्था के पदाधिकारी अधिकारियों से वार्ता करेंगे. हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से रहेगा.
जानकारी देते दुकानदार
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को आगरा विकास प्राधिकरण को आदेश दिया था कि ताजमहल की बाउंड्री वॉल से 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियां बंद कराएं. उसके बाद से ही ताजगंज क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है. भले ही एडीए की ओर से हर दिन व्यावसायिक गतिविधियों का सर्वे कराया जा रहा है. एडीए की टीमें दुकानदारों को नोटिस दे रही हैं.
ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन (Tajganj Development Foundation) से जुड़े सैय्यद इब्राहिम जैदी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ताजगंज के अधिकतर दुकानदार प्रभावित हुए हैं. 30 हजार से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे. ऐसे में उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा एक बड़ा सवाल है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर हम लोग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ही मिलकर अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं.
यह कार्यक्रम की प्लानिंग की
10 अक्टूबर को निकालेंगे कैंडल मार्च
11 अक्टूबर को राष्ट्रपति के नाम डीएम आगरा को ज्ञापन देंगे
12 अक्टूबर को अनिश्चित काल के लिए सभी प्रतिष्ठान बंद करके मानव श्रृंखला बनाएंगे
13 अक्टूबर को ताजमहल की बाउंड्री वॉल के 500 मीटर की दूरी में काला दिवस मनाएंगे
14 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे
16 अक्टूबर को इच्छा मृत्यु की अनुमति पाने के लिए राष्ट्रपति के नाम प्रार्थना पत्र डीएम को देगें