आगरा:जनपद के खेरागढ़ कस्बे में शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी के दिन है. जिसे आगरा के डीएम ने निर्धारित किया है. इसके बाद भी कस्बे की कई दुकानें खुल रही हैं. दुकानदार डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं. सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने तीन दुकानें खुली पाई. बाकी दुकानदार कार्रवाई देखकर अपनी शटरों को गिराकर भाग गये. इसके बाद एसडीएम तीनों दुकानों में ताला लगाकर चाबियां अपने साथ लेकर चले गए.
शनिवार को आगरा जिला प्रशासन की ओर से खेरागढ़ कस्बे में साप्ताहिक बंदी की दिन नियत किया गया है. जहां पर कई दुकानदार डीएम के आदेश को जमकर ठेंगा दिखा रहे हैं. इसी दौरान एसडीएम अनुज नेहरा को थाना दिवस में कस्बे के बाजार की शिकायत मिली. इस साप्ताहिक बंदी पर भी उन्हें शिकायत मिली कि कस्बे के कई दुकानदार दुकान को खोलकर बैठते हैं.
जानकारी पर एसडीएम थाना दिवस पर आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिया. इसके बाद एसडीएम पुलिस बल के साथ बाजार आ गई. वहां बाजार में कई दुकानें खुली देखकर आग बबूला हो गईं. एसडीएम को देखकर बाकी के दुकानदारों में खलबली मच गई. जिससे वे अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करके भागने लगे. उन्होंने इस कार्रवाई के दौरान तीन दुकानदारों के शटर बंद कराकर ताले की चाबी अपने साथ लेकर चली गई.