उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दुकानदार ने मासूम के साथ किया कुकर्म, गिरफ्तार - पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने नौ वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है.

police arrested the culprit
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By

Published : Apr 8, 2020, 10:48 AM IST

आगरा:जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार ने एक बच्चे के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. लॉकडाउन के दौरान मासूम उसकी दुकान पर सामान की खरीदारी करने आया था.

अगले दिन सुबह जब बालक को उसकी मां ने नहलाया तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई. वहीं पुलिस ने बालक का मेडिकल करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना सदर के एक गांव में सलमान नामक युवक परचून की दुकान चलाता है. युवक की दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ था. वर्तमान में लॉकडाउन के चलते वह सुबह शाम ही दुकान खोल पाता था. आरोप है कि इस दौरान खाली समय में वह मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखने लग गया था.

गांव का ही नौ वर्षीय किशोर कुछ सामान लेने आया तो उसने अंदर से सामान निकालकर देने की बात कह कर उसे घर बुलाया. युवक ने जबरन उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. युवक ने बच्चे को डराया और कहा कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा.

बच्चा डरा सहमा घर पहुंचा और किसी को कुछ भी नहीं बताया. अगले दिन जब सुबह बालक की मां उसको नहलाने लगी तो कपड़ों में खून लगे होने से उन्हें जानकारी मिली. बच्चे से पूछने पर उसने सारी बात बता दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी.

कुकर्म की सूचना मिली थी. पुलिस ने चंद घण्टों में आरोपी को हिरासत में ले लिया और बच्चे के मेडिकल में कुकर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details