उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में उधारी को लेकर दुकानदार-ग्राहक में बवाल, तेजाब हमले में दो झुलसे - shopkeeper and consumer

आगरा के थाना शाहगंज (Shahganj Thana Agra News) क्षेत्र के सराय ख्वाजा (Sarai Khawaja Agra) में दंत मंजन की उधारी को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और ग्राहक (Shopkeeper and Consumer) ने एक-दूसरे पर तेजाब से हमला (Acid Attack in Agra) बोल दिया. इस हमले में एक युवक और युवती झुलस गये हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ETV BHARAT
agra

By

Published : Jan 20, 2022, 5:11 PM IST

आगरा: थाना शाहगंज (Shahganj Thana Agra News) क्षेत्र में उधारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक (Shopkeeper and Consumer) के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तेजाब से भी हमला (Acid Attack in Agra) हुआ. इस हमले में एक युवक और युवती बुरी तरह से झुलस गए है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई.

यह मामला जनपद आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र का है, जहां सराय ख्वाजा (Sarai Khawaja Agra) में दंत मंजन की उधारी को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि दुकानदार और ग्राहक ने एक-दूसरे पर तेजाब से हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों पक्षों से एक युवक और युवती बुरी तरह से झुलस गये.

मिली जानकारी के अनुसार, सराय ख्वाजा इलाके में बानो नाम की महिला परचून की दुकान चलाती है. आज सुबह बानो की दुकान पर पड़ोस के एक युवक शैम्पू लेने आया था. दुकान पर बानो और उसका बेटा बैठे हुए थे. बानो के बेटे ने उस युवक से दंत मंजन उधार देने से पहले शैम्पू का उधार चुकाने की बात कही. इस पर पड़ोसी युवक अपने पिता से 10 रुपये लेकर आया और उधारी के पैसे चुका दिए, लेकिन पड़ोसी युवक दंत मंजन ले जाना भूल गया.

यह भी पढ़ें:आगरा में दहेज उत्पीड़न का आरोप, पीड़ित गर्भवती ने थाने में की शिकायत

इसके बाद पड़ोसी युवक जब दंत मंजन दोबारा लेने दुकान पर आया तो दुकान पर बैठे बानो और उसके बेटे ने पड़ोसी युवक से अभद्रता की, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. इस बीच बानो की तरफ से दुकान पर रखे गए तेजाब को दूसरे पक्ष पर फेंकने की कोशिश की. तेजाब की छीना-छपटी में दुकानदार पक्ष की ओर से शानू और ग्राहक पक्ष की ओर से रानी नाम की युवती बुरी तरह से झुलस गई।

इस मामले में थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिरोही का कहना है कि पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों पक्षों के बीच रुपयों की उधारी को लेकर झड़प हुई थी, इस झड़प में तेजाब से हमला करने की भी कोशिक की गई. इस हमले में दोनों पक्ष के शानू और रानी नाम की महिला झुलसी है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details