आगरा : जिले के फतेहाबाद क्षेत्र स्थित शमशाबाद में दुकानदार ने अपनी ही शॉप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुकान में फंदे से लटका मिला शव
मृतक मुकेश (28 वर्ष) कस्बा शमशाबाद के ऋषि प्लाजा मार्केट में बॉबी म्यूजिक सेंटर के नाम से दुकान चलाता था. शुक्रवार देर शाम जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसक तलाश शुरू कर दिया. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद शनिवार शाम जब परिजन तलाश करते हुए उसकी दुकान पर पहुंचे तो शॉप में अंदर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने दुकान के शटर को कटवाया, जिसके बाद मुकेश प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया. इसके बाद घटना की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमशाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.