उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों भक्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल रहा तैनात - शमसाबाद में शोभा यात्रा निकाली गई

यूपी के आगरा में  शुक्रवार को संत राजिंदर जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर शमसाबाद में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा संपन्न होने के बाद भक्तों ने भजन कीर्तन भी किया. जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया.

संत राजिंदर जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली

By

Published : Sep 20, 2019, 5:05 PM IST

आगरा: जनपद के शमसाबाद में संत राजिंदर जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. संत राजिंदर जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ शामिल हुई. यह शोभायात्रा शमसाबाद के नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर संत राजिंदर जी महाराज के आश्रम पर जाकर संपन्न हुई.

संत राजिंदर जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली.

निकाली गई शोभा यात्रा

  • शुक्रवार को संत राजिंदर जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर शमसाबाद में शोभा यात्रा निकाली गई.
  • इस शोभायात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ शामिल हुई.
  • इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.
  • कस्बा शमसाबाद के नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर आश्रम पर जाकर संपन्न हुई.
  • शोभायात्रा संपन्न होने के बाद भक्तों ने भजन कीर्तन भी किया .
  • जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया.

इस दौरान शमसाबाद क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भक्त शोभायात्रा में शामिल रहे. शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल रहे.

शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चों के हाथों में तख्तियां लेकर शोभायात्रा में शामिल रहे. शोभा यात्रा के दौरान हरेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष, गोविंद, विनोद,बबलू झा सभासद विनोद बघेल,सभासद, राजेश,शिव सिंह नायक ,अशोक, मालोनिया,मोहन कुशवाह, मलखान सिंह, आदि श्रदालु शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details