आगरा: ताजनगरी में कोविड-19 की 'संजीवनी' यानी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है. शाहगंज बाजार कमेटी ने वैक्सीनेशन की खुशी में 21 किलो लड्डू का वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. बाजार कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वैक्सीन आ जाने से कोरोना के प्रति भय का माहौल खत्म होगा.
वैक्सीनेशन की खुशी में शाहगंज बाजार कमेटी ने बांटे इतने किलो लड्डू - आगरा में शाहगंज बाजार कमेटी
यूपी के आगरा में शाहगंज बाजार कमेटी ने कोरोना वैक्सीनेशन की खुशी में 21 किलो लड्डू बांटे. साथ ही कमेटी के सदस्यों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
ढोल की थाप पर जमकर किया डांस
16 जनवरी यानी आज से पीएम मोदी के संबोधन के बाद देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. आगरा में भी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 600 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया. इसी बीच शाहगंज बाजार कमेटी ने खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया और लोगों के बीच 21 किलो लड्डू का वितरण किया. साथ ही ढोल की थाप पर सभी ने जमकर डांस किया. चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि लोगों को वैक्सीन से नहीं, बल्कि कोरोना से डरना चाहिए.