आगराः आगरा में राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को नमक मंडी स्थित सर्राफा व्यवसाई व भाजपा नेता नितेश अग्रवाल के यहां छापा मार कार्रवाई की. IGRS पर इसकी शिकायत की गई थी. एसजीएसटी टीम की छापेमारी से नमक मंडी बाजार में दनादन दुकानों के शटर गिराकर दुकानदार चले गए. मंगलवार दोपहर से देर रात तक कार्रवाई जारी रही. इस बारे में अपर आयुक्त गेड वन मारूती शरण चौबे ने बताया कि इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम (IGRS) पर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई. टीम ने जो दस्तावेज और डिजिटल गैजेट कब्जे में लिए हैं. कार्रवाई के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
Agra में SGST का सर्राफा कारोबारी भाजपा नेता के घर और प्रतिष्ठान पर छापा
आगरा ( Agra) में SGST का सर्राफा कारोबारी भाजपा नेता के घर और प्रतिष्ठान पर छापा पड़ा. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 9:31 AM IST
बता दें कि, सोमवार दोपहर करीब डेढ़ दो बजे नमक मंडी स्थित राना मार्केट के निकट स्थित नीतेश अग्रवाल की गद्दी पर जीएसटी टीम पहुंची. इससे बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते बाजार में दुकानों के शटर गिर गए. शहर में जैसे ही सर्राफा कारोबारी के यहां पर एसजीएसटी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर कारोबारी जमा हो गए. मंगलवार देर रात तक कार्रवाई चली.
जीएसटी टीम आगरा सर्राफा मन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के संस्थान पर पहुंची. टीम ने संस्थान में आय और व्यय का लेखा जोखा व दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए. हर दस्तावेज का मिलान करने का काम शुरू हुआ. आशंका है कि करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है. जीएसटी टीम ने प्रतिष्ठान से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं जिन्हें खंगाला जाएगा. इस बारे में जीएसटी अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. मौके से डिजिटल गैजेट भी कब्जे में लिए हैं.
हाल में आयोजित की थी प्रदर्शनी
सर्राफा कारोबारी नीतेश अग्रवाल की एसोसिएशन की ओर से हाल में ही आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर चांदी और सोने के आभूषणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. इसमें देशभर के सर्राफा कारोबारी आए थे. देशभर से हजारों की संख्या में विजिटर आए. तीन दिन की प्रदर्शनी में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ था. सर्राफा कारोबारी नितेश अग्रवाल अभी गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में इलाज कराने गए हैं.
ये भी पढे़ें: आगरा के चांदी कारोबारी के 3 ठिकानों पर IT RAID, मिली 3 करोड़ की अघोषित आय
ये भी पढे़ं: आगरा में बसपा नेता के आवास व प्रतिष्ठानों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ जब्त