आगरा :ताजमहल के लिए मशहूर आगरा को जिस्मफिरोशी का कारोबार से बदनामी भी मिल रही है. आए दिन हो रहे पुलिस कार्रवाई के बावजूद यह धंधा फल-फूल रहा है. पुलिस डायरी में भी आगरा में बदनाम होटलों की लंबी सूची है, जहां सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं. आलम यह है कि नकेल कसने के बावजूद बदनाम होटल में देश और विदेश की हसीनाएं कैटवॉक करती हैं.
आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दिनों भले ही 24 स्पा सेंटर बंद करा दिए, मगर आगरा के होटलों में देह व्यापार चल ही रहा है. सेक्स रैकेट का अड्डा बने इन होटल्स में घंटों के हिसाब से कमरे मिलते हैं. व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजकर ग्राहक बुलाए जाते हैं. इतना ही नहीं, ताजनगरी में अवैध स्पा सेंटर और हुक्का बार की आड़ में भी यह गंदा धंधा हो रहा है. अभी भी दर्जनों ऐसे स्पा, मसाज सेंटर और होटल हैं, जो ताजनगरी की छवि दागदार कर रहे हैं.
आलम यह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ताजगंज, सिकंदरा, जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित अवैध स्पा सेंटर, होटल और गेस्ट हाउस में हसीनाओं के कैटवॉक के वीडियो वायरल होते हैं. यह ग्राहकों को होटल तक बुलाने का नया तरीका बन चुका है. पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई युवतियों ने भी ऐसे होटल और स्पा सेंटर्स की काली करतूतों का खुलासा किया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. आगरा में हुक्का बार की वजह से युवा नशे के भंवर में फंस रहे हैं.
थानेदारों से मांगा कार्रवाई का रिकॉर्ड : होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर यूपी में प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है. आगरा कमिश्नर डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने कमिश्नरेट में पुलिस की वेश्यावृत्ति कराने वाले होटल, स्पा सेंटर और हुक्का बार की सूची मांगी है. पुलिस कमिश्नर छॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने ओयो होटल, हुक्का बार, स्पा सेंटरों पर कार्रवाई का आंकड़ा सभी थानेदारों से मांगा है. इसमें उन होटल और स्पा सेंटर की डिटेल मांगी गई है, जो बदनाम हैं. घंटों के हिसाब से कमरे देने वाले जिन होटलों में कार्रवाई हुई, अब वहां पर क्या हो रहा है. पुलिस इसके साथ ही यह भी जांच कर रही है कि कार्रवाई के बाद भी किन होटलों में घंटों के हिसाब पर कमरे दिए जाते हैं.