उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार युवतियों सहित 14 लोग गिरफ्तार - सेक्स रैक्ट में 14 गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार युवतियां और 10 युवक शामिल हैं. काफी लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था.

चार युवतियों समेत 14 लोग गिरफ्तार
चार युवतियों समेत 14 लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 10:43 PM IST

आगरा: जिले के थाना ताजगंज पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ रविवार को दूसरी कार्रवाई की. ताजगंज के प्रेम विहार कॉलोनी के एक मकान में छापा मारा गया. छापेमारी में चार युवतियां और 10 युवक पकड़े गए. इनमें दो सरगना भी शामिल हैं. इनके खिलाफ देह व्यापार का मुकदमा दर्ज है.

इसके पहले भी हुआ था पर्दाफाश
इससे पहले भी गुरुवार को एक होटल में सेक्स रैकेट कारोबार का पर्दाफाश हुआ था. उसके बाद से ही पुलिस क्षेत्र में पड़ताल कर रही है. मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान में मास्टरमाइंड कृष्णा नामक युवक के संरक्षण में सेक्स रैकेट चल रहा है. छानबीन के बाद पता चला कि यह व्यापार काफी लंबे समय से घर में चल रहा है. पुलिस ने 10 युवक और चार युवतियों को मौके से गिरफ्तार भी किया है. इनके पास से 14 मोबाइल, नकदी और दो कारें बरामद हुई हैं.

इधर होता था सेक्स रैकेट का पूरा काम
प्रियांशी ट्रैवल्स नाम के आड़ में घर में पूरा अवैध कारोबार चलता था. लोगों के अनुसार, यहां लड़कियों को लाया जाता है. पैसे के हिसाब से ग्राहकों को युवतियां सौंपी जाती हैं. एसपी स्त्यजीत गुप्ता ने बताया कि सेक्स रैकेट मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details