उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नालों पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, सांसत लोगों की जान - आगरा नगर निगम

आगरा में खुले नालों पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. खुले नाले में एक बार बच्ची की बहकर मौत भी हो चुकी है. इसके बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूटी है.

मौत के बाद भी नहीं खुल रही नींद
मौत के बाद भी नहीं खुल रही नींद

By

Published : Feb 17, 2021, 5:59 PM IST

आगरा: जिले में खुले पड़े नालों के ऊपर नगर निगम के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते लंगड़े की चौकी क्षेत्र में खुले नाले में एक मासूम की गिरकर मौत हो चुकी है. इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. ऐसा ही मामला थाना रकाबगंज नाला काजीपाड़ा क्षेत्र में देखने को मिला. यहां खुले नालों की वजह से लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं. कुछ दिन पहले स्कूल जा रही एक बच्ची खुले नाले में गिरने से बाल-बाल बची. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.

कब बनेगा नाला

पहले हो चुकी है मौत

बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में नालों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पहुंच जाता है. इसके चलते रोड दिखाई नहीं देती है. ऐसे में वहां से निकल रहे हर व्यक्ति की जान को खतरा उत्पन्न हो जाता है. हादसा होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है. मासूम बच्चे की बह जाने की दुखद घटना के बावजूद अधिकारी नालों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

अधिकारियों की नहीं टूट रही नींद

रकाबगंज स्थित नाला काजीपाड़ा क्षेत्र में नगर निगम अधिकारियों ने नालों की न तो बैरिकेडिंग कराई है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाया है. बरसात के दिनों में इस नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है. इससे लोगों को नाले की स्थिति के बारे में पता नहीं चलता और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी कुंभकरणी नींद सोए हुए हैं.

कम नहीं हो रही लापरवाही

क्षेत्र निवासी मनोज ने बताया कि नाले के नीचे पानी के पाइप पड़े हुए हैं. उसकी सफाई न होने के चलते पाइप पूरी तरीके से ब्लॉक हो गए हैं. इस वजह से यह पानी ऊपर से बहता हुआ जा रहा है. पानी की रफ्तार काफी तेज है. इस नाले में कई बार बच्चे गिर भी चुके हैं. उसके बावजूद भी अभी अधिकारियों की लापरवाही कम नहीं हो रही है.

दलित होने के कारण नहीं होती सुनवाई
क्षेत्रीय पार्षद के पुत्र मनीष ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है. वार्ड नंबर 1 में नाले की समस्या को लेकर कई बार बीजेपी के प्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई है. लेकिन, किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया है. इस मोहल्ले में दलित समाज के लोग निवास करते हैं. इस वजह से किसी ने भी इसको गंभीरता से नहीं लिया है. पूर्व में भी इस नाले में कई हादसे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details