आगरा: गंदगी से बजबजाती नालियां और गलियों में बहता सीवर का गंदा पानी घर की चौखट और घर तक रैला मार रहा है. यह हालात हैं आगरा में आवास विकास प्राधिकरण की कॉलोनी इंदिरापुरम का. यहां हालात मलिन बस्ती से भी ज्यादा खराब हैं. ईटीवी भारत की टीम जब इंदिरापुरम कॉलोनी पहुंची तो स्थानीय लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की गलियां कच्ची हैं, सीवर चोक हैं, नालियां क्षतिग्रस्त हैं. वह नगर निगम और एडीए के हर जिम्मेदार अधिकारी से मिल चुके हैं. जनप्रतिनिधियों से भी अपनी पीड़ा साझा कर ली, मगर समस्या जस की तस है.
आगरा आवास विकास प्राधिकरण की इंदिरापुरम कॉलोनी में 500 से ज्यादा परिवार नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं. ये परिवार नगर निगम में हाउस टैक्स भी जमा करते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कॉलोनी में न पक्की गलियां हैं, न सड़क और न ही सीवर की बेहतर व्यवस्था है. स्थानीय महिला अर्चना गुप्ता का कहना है कि इंदिरापुरम सी ब्लॉक में न पक्की सड़क है और नाली बनी हुई हैं. इस वजह से लोगों को परेशानी होती है. लगातार शिकायत की और अधिकारियों से मिले, लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
स्थानीय महिला मीना शर्मा ने बताया कि 22 साल से मैं यहां रह रही हूं. यह एडीए की कॉलोनी है. हम हाउस टैक्स देते हैं. यहां की समस्या को लेकर हम हर अधिकारी, जनप्रतिनिधि और मेयर से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. हालात ऐसे हैं कि सीवर नालियों में बहता है. घर में सीवर का गंदा पानी घुस रहा है. यहां के हालात मलिन बस्ती से भी बदत्तर हैं. अब तो कुछ परिवारों ने यहां से मकान बेचकर जाने का भी मन बना लिया है.