उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में बीमारी से जूझ रही मां की सेवा में जुटी सात साल की बच्ची, बोली-डॉक्टर बनूंगी... - यूपी की ताजी खबरें

आगरा में बीमार बेसहारा मां का सहारा उसके बच्चे बन गए हैं. सात साल की बच्ची उसकी देखभाल कर रही है साथ ही अपने भाई का भी ध्यान रख रही है. बच्ची का कहना है कि मां की बीमारी देखकर अब डॉक्टर बनने की ठानी है.

asdf
dfas

By

Published : Jan 1, 2022, 4:38 PM IST

आगराः जिले के जिला अस्पताल में इन दिनों केला देवी भर्ती हैं. उनकी देखभाल में उनकी सात साल की बच्ची जुटी हुई है. साथ ही अपने छोटे भाई का भी ध्यान रख रही है. केला देवी को उनके पति ने छोड़ दिया है. यहीं नहीं उनकी बीमारी के चलते नाते-रिश्तेदार भी छोड़कर चले गए हैं. केला देवी को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. वहीं, उनकी सात साल की उनकी बेटी का कहना है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी और अपनी मां का इलाज करेगी.

केला देवी का इलाज आगरा के जिला अस्पताल में चल रहा है. पिछले 4 दिनों से वह जिला अस्पताल में भर्ती है. केला देवी की रीड़ की हड्डी का ऑपरेशन होना है. खून की कमी के कारण उनकी तबीयत खराब है. पैसे न होने की वजह से उन्होंने आपरेशन टाल दिया है. उनकी सात साल की बेटी प्रीता और छोटा बेटा सत्यम है.

जिला अस्पताल में भर्ती केला देवी.

उनका कहना है कि वह कई सालों से बीमार हैं. इस वजह से पति हरेंद्र और परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया है. पहले दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा करके बच्चों का पालन पोषण कर लेती थी जब तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी तो ठेले पर गुटखा बेचा. जब ज्यादा तबीयत खराब रहने लगी तो वह भी काम बंद हो गया. अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब उनकी सेवा उनकी सात साल की बेटी प्रीता कर रही है. वह घर के काम करने के साथ ही अपने भाई सत्यम का भी ध्यान रख रही है. उधर, केला देवी का कहना है कि उनका बस एक ही सपना है कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बन जाएं.

जिला अस्पताल में भर्ती केला देवी.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन



चौथी कक्षा में पढ़ने वाली प्रीता प्रजापति का कहना है कि मां की आए दिन तबीयत खराब रहती है. ऐसे में अब डॉक्टर बनने का सपना देखा है. वह चाहती हैं कि डॉक्टर बनकर वह अपनी मां का इलाज करे. उसका छोटा भाई सत्यम कक्षा एक में पढ़ता है. प्रीता मां की देखभाल के साथ ही घर का सारा काम निपटाकर भाई का ख्याल रखती है. साथ ही पढ़ती भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details