आगरा:नेशनल हाई-वे 2 पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में सात लोगों बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आगरा: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, सात लोग घायल - सड़क हादसे में सात लोग घायल
यूपी के आगरा में दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में सात लोग घायल.
रविवार देर शाम एचपी गैस सर्विस का एक ट्रक आगरा से कानपुर की ओर जा रहा था. रास्ते में उसकी एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरु किया.
इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गैस टैंकर चालक प्रमोद कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.