उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 823 पहुंचा - आगरा कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें जिला जेल के तीन कैदी, आगरा फोर्ट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान, एक गर्भवती महिला और मां-बेटी भी शामिल हैं.

आगरा में 7 नए कोरोना केस.
आगरा में 7 नए कोरोना केस.

By

Published : May 20, 2020, 10:17 AM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल है. यहां मंगलवार देर रात तक सात कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें जिला जेल के तीन कैदी, आगरा फोर्ट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान, एक गर्भवती महिला और मां-बेटी भी शामिल हैं. सात कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 823 हो गई.

आगरा जिला जेल में 3 कैदियों के कोरोना संक्रमित होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला जेल में कैदी के संक्रमित मिलने से पहले आगरा सेंट्रल जेल में दस बंदी संक्रमित पाए गए, जिसमें एक संक्रमित बंदी की मौत भी हो गई. अब जेल अस्पताल में भर्ती कैदी और सुरक्षा में रहे बंदी रक्षकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आगरा फोर्ट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के 52 वर्षीय जवान को शनिवार को बुखार आया था, जिसके बाद जवान एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दवा लेने गया. यहां पर डॉक्टरों ने आरपीएफ जवान की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

आरपीएफ जवान संक्रमित मिलने से अब अन्य आरपीएफ जवानों की सूची बनाई जा रही है, जिससे उनकी भी सैंपलिंग और स्क्रीनिंग कराई जा सके. वहीं आरपीएफ जवान के पांच और अन्य साथियों को क्वारंटाइन किया गया है, जो उसकी बैरक में थे.

वहीं जिले के शाहगंज क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दयालबाग क्षेत्र की एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

ये भी पढ़ें-आगरा: पुलिस ने लगाए कई स्टॉल, जरूरतमंद मजदूरों को फ्री में दे रही चप्पल

ABOUT THE AUTHOR

...view details