आगरा: बिजली विभाग ने पिछली बार की तरह इस बार फिर से कार्यालय प्रांगण में खड़े हरे पेड़ों को कुल्हाड़ी से काट दिया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सात हरे पेड़ काट डाले हैं. वन विभाग को पेड़ काटने की सूचना ही नहीं है. वहीं बिजली विभाग बार-बार ऐसी अनियमितता करने से बाज नहीं आ रहा है.
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के सिकंदरा विद्युत वितरण खंड प्रथम के बिजली घर परिसर में नए और पुराने फीडर कंट्रोल रूम के बीच में छोटा सा पार्क बना है. पार्क और परिसर बाउंड्रीवॉल के पास काफी पेड़ थे. बिजलीकर्मियों ने इनमें से सात पेड़ों को कुल्हाड़ी से काट दिया. कटने वाले पेड़ों में ज्यादातर शहजन के पेड़ बताए जा रहे हैं.
अवर अभियंता संतोष सोनी का कहना है कि अपने घर की साफ-सफाई के लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती. परिसर की साफ-सफाई के लिए ही पेड़ काटे गए हैं, जबकि संविदाकर्मियों ने बताया कि टूंडला चुनाव से पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा निरीक्षण करने की सूचना प्राप्त हुई. इस वजह से परिसर को खुला दिखाने के लिए पेड़ों को काटा गया था.