आगरा:जिले के थाना एतत्माद्दौला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोटरसाइकिल और अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं.
आगरा: बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार - seven accused of bike theft gang
यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से चोरी की बाइक और असलहे बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि करीब आठ लोग नगला बिहारी जाने वाले रास्ते की तरफ चार मोटरसाइकिलों से चोरी करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शातिरों को पकड़ने की कोशिश की तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस को सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी, वहीं एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा.
पकड़े गए सभी अभियुक्त बाइक चोरी करके अपने एक साथी गौरव पुत्र राजकुमार को बेच देते थे. पुलिस ने इनके पास से चार मोटरसाइकिल, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व चार चाकू बरामद किए हैं.