आगराःजिले में बेसिक शिक्षा के 63 शिक्षकों की सेवा समाप्ति हो सकती है. ये शिक्षक लंबे समय से विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे हैं. अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने के बाद इन्हें नोटिस भी दिए गए थे. लेकिन, इन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया. अब विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस जारी करके 3 दिन में जबाव मांगा है. संतोषजनक जबाव नहीं आने पर इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. अब नोटिस जारी होने से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है.
दरअसल प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम प्रयास किए हैं. इसको लेकर कई पहल और अभियान शुरू किए गए. ताकि यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरे. बच्चों का भविष्य बेहतर हो. स्कूलों में सुविधाएं बढ़ें. बेसिक शिक्षा विभाग में काबिल शिक्षक भी हैं, जिन्हें मोटी पगार मिल रही है. मगर, परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधरने का नाम पर कोई परिवर्तन नहीं हो पा रहा. स्कूलों में हालात जस के तस हैं. इसको देखते हुए आगरा में ऐसे 63 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है. जो लंबे समय से स्कूलों से नदारद हैं और काम के नाम पर अपनी मनमर्जी कर रहे हैं.
3 दिन शिक्षक रखें अपना पक्षः आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग ब्लॉक में तैनात 63 शिक्षक ऐसे हैं, जो लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं. इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. इन शिक्षकों को 3 दिन में अपना पक्ष और जवाब देना है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इनकी सेवा समाप्ति के लिए शासन को संस्तुति की जाएगी.
हर बार मिले अनुपस्थितःबेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है किआगरा में तमाम ऐसे शिक्षक हैं. जो स्कूल समय पर नहीं पहुंचते हैं. कई तो ऐसे भी शिक्षक पकडे़ गए. लंबे समय से स्कूल ही नहीं आए. मगर, मोटी पगार उठा रहे हैं. शिक्षण व्यवस्था में सुधार, नए नवाचार, शिक्षकों की कार्यशैली परखने के लिए विभागीय अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं. जिन 63 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है. वे लगातार निरीक्ष्ण के दौरान अनुपस्थित मिल रहे हैं. ऐसे ही 63 शिक्षकों को विभाग ने अब सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है. इनमें खेरागढ़, बरौली अहीर, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, फतेहाबाद, पिनाहट, शमशाबाद, अछनेरा, बिचपुरी, एत्माद्पुर ब्लॉक में तैनात शिक्षक शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी परिवहन विभाग के 104 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, भ्रष्टाचार पर एक्शन