आगरा:आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के नगला परमाल निवासी 55 वर्षीय चौकीदार लक्ष्मण सिंह की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई. उनका अधजला शव शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा मिला. वहीं, अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इधर, घटना की जांच को मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
खेत की तार बंदी में उलझा मिला अधजला शव
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह थाना कागारौल अंतर्गत पड़ने वाले अकोला चौकी क्षेत्र के गांव नगला जयराम के पास खेत के मेढबंदी में लगे तारों से उलझा अधजला चौकीदार का शव मिला. परिजन अज्ञात हत्यारों पर चौकीदार की हत्या करके उसकी पहचान छिपाने के लिए आग लगाने की आशंका जता रहे हैं. बताया गया कि निर्मम तरीके से शव मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
सत्यजीत गुप्ता एसपी पश्चिम आगरा देहात इसे भी पढ़ें - रिटायर पीसीएस अधिकारी के बेटे के गलत इलाज व वसूली के आरोप में निजी ट्रॉमा सेंटर के खिलाफ मुकदमा
एसपीआरए ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया
नगला परमाल निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण चाहर पुत्र सोवरन सिंह के अधजले शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. परिजन उसकी हत्या होने के बात कर रहे थे. जिस पर घटनास्थल पर एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता भी पहुंच गए. घटनास्थल का मौका मुआयना करके उन्होंने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को सूचना कर दी. जिस पर दोनों टीमें आ गई. टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं.
एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई हैं. मृतक के शव को विशेष डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. टीमों ने भी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कई घंटे बाद एसपी के समझाने पर खोला जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जगनेर आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया. जिससे दोनों ओर का मार्ग अवरूद्ध हो गया. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला. एसपी पश्चिम आगरा देहात के पहुंचने पर कई घंटे बाद ग्रामीणों ने मार्ग को खोला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप