आगरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण वीर सिंह कौशल का आगरा के उपाध्याय हॉस्पिटल में निधन हो गया है. बीते कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो आगरा की छावनी सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि और शिक्षा मंत्री भी रहे थे.
नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णवीर सिंह कौशल
18:26 September 06
नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णवीर सिंह कौशल
बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. कौशल का आगरा के उपाध्याय हॉस्पिटल में पिछले 12 दिनों से इलाज चल रहा था. डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि सेप्टिक फैलने की वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. इसके चलते 8 दिन पहले उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इलाज चल रहा था मगर उनकी तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा था. इसके बाद आज मंगलवार को शाम करीब 4:30 बजे उनका देहांत हो गया.
यह भी पढ़ें-जांच कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, फायर अधिकारियों व होटल मालिकों ने जमकर बरती लापरवाही
साल 1957 में एसएन मेडिकल कालेज से उन्होंने एमबीबीएस किया था. इसके बाद वो राजनीति में उतर आए. साल 1985 में प्रदेश में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार में उन्हें उपसूचना मंत्री बनाया गया था. इसके बाद उन्हें शिक्षा मंत्री और फिर कृषि मंत्री बनाया गया था. वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे थे. कई सरकारी समितियों के सदस्य के रूप में भी डॉ. कौशल ने अपना योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने क्रिकेटर सुरेश रैना के योगदान को सराहा, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं