आगराःसोमवार कोताजमहल के येलो जोन मेंनशे में एक धुत कार चालक ने बेकाबू कार दौड़ा दी. ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में चालक के इस लापरवाही से हड़कंप मचा गया. इस दौरान कई पर्यटक तेज रफ्तार कार से टकराते-टकराते बचे, तो वहीं कई ने भागकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते उसने कार को ताजमहल पार्किंग के फुटपाथ पर चढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की हालत देखकर उसका नशा उतरने का इंतजार कर रही है. लेकिन, चालक की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल, ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सोमवार सुबह करीब दस बजे दिल्ली से एक टैक्सी कार पहुंची. उसमें सवार पर्यटक उतर कर ताजमहल घूमने चले गए. इसके बाद कार में सिर्फ चालक रह गया. पार्किंग के दूसरे चालकों ने उसे कार में बैठकर शराब पीते देखा. अचानक चालक ने कार स्टार्ट की और शराब के नशे में पार्किंग में तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी. लहराती तेज रफ्तार कार से ताजमहल के यलो जोन में अफरा तफरी मच गई, जिससे बचने के लिए पर्यटकों में भगदड़ मच गई. इसके बाद चालक ने कार पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. डिवाइडर पर कार लटक गई और बंद हो गई.