उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र, सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट - dr bhimrao ambedkar university

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का आरोप है कि न तो उनकी मार्कशीट मिली है और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं.

समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे छात्र.

By

Published : Jul 27, 2019, 7:11 PM IST

आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अपनी समस्या लेकर आए छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का कहना है कि न मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं. लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है. विवि प्रशासन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है.

छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की.
  • दरअसल हाथरस, गोंडा, मैनपुरी, इटावा, आगरा और मथुरा सहित कई जिलों से छात्र डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आए थे.
  • विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस बात नहीं की.
  • इस पर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित से मिलने पहुंच गए.

कुलपति ने नहीं सुनी छात्रों की फरियाद-

  • तभी कुलपति कार्यालय से निकल रहे थे, छात्रों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो गाड़ी में बैठ गए.
  • छात्र कुलपति से गाड़ी रोक उनकी बात सुनने की गुहार लगाने लगे.
  • यह देख कुलपति के सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों के साथ मारपीट की.

छात्रों ने लगाया ये आरोप-

  • छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उनका मोबाइल छीनकर उससे वीडियो डिलीट कर दिया.
  • आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. कुलपति के जाने के बाद आक्रोशित छात्र रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे.
  • रजिस्ट्रार ने छात्रों की बातें सुनी, लेकिन मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
  • छात्रों का कहना है कि न उनकी मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग हुई है.
  • हम लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है.

मैं 2018 की स्टूडेंट हूं, इस बार मुझे फिर फेल कर दिया है. इससे अब मेरे पास री-इग्जाम का भी ऑप्शन नहीं है. आज अपनी पीड़ा लेकर के आए थे. वीसी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
- निशा कुमारी, पीड़ित छात्रा

मैं बीटीसी कर रहा हूं. आरटीआई के बारे में जानकारी लेने के लिए कुलपति से मिलने आया था, लेकिन यहां पर कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
-नरेंद्र सोनी, पीड़ित छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details