आगरा:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अपनी समस्या लेकर आए छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का कहना है कि न मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं. लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है. विवि प्रशासन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है.
- दरअसल हाथरस, गोंडा, मैनपुरी, इटावा, आगरा और मथुरा सहित कई जिलों से छात्र डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आए थे.
- विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस बात नहीं की.
- इस पर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित से मिलने पहुंच गए.
कुलपति ने नहीं सुनी छात्रों की फरियाद-
- तभी कुलपति कार्यालय से निकल रहे थे, छात्रों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो गाड़ी में बैठ गए.
- छात्र कुलपति से गाड़ी रोक उनकी बात सुनने की गुहार लगाने लगे.
- यह देख कुलपति के सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों के साथ मारपीट की.