उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में इंटरनेट सेवा बंद, जगह-जगह पुलिस का डेरा - आगरा में जगह-जगह पुलिस का डेरा

देश में हो रहे सीएए विरोध को देखते हुए यूपी के आगरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिसके चलते इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है.

etv bharat
आगरा में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था.

By

Published : Dec 21, 2019, 10:08 PM IST

आगरा:नागरिक संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जिसके अंतर्गत इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, जगह-जगह पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं.

3 दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेट
सोशल मीडिया के जरिए सीएए के विरोध में बढ़ती अफवाओं के चलते तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. तीसरे दिन शाम 6 बजे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.

की जा रही शांति कमेटी बैठक
जहां जिले में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं, शांति कमेटियों के साथ बैठक की जा रही है. जिससे की शहर में शांति का माहौल बना रहे.

यह भी पछें: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'

पर्यटक स्थलों पर बढ़ाई गई फोर्स
पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर ताज माहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिंकदरा अन्य पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया है. जिससे की किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

इंटरनेट के कारण परेशानी में पर्यटक
इंटरनेट सेवा बंद होने से जहां करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार ठप हो गया है. वहीं, ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन नहीं हो पाने के चलते पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पर्यटकों की मदद के निर्देश
इंटरनेट सेवा बंद होने से पर्यटकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशाससन ने होटल, रेस्टोरेंट और टूर ऑपरेटर एसोसिएशनों के साथ वार्ता की. जिसके अंतर्गत प्रशासन सभी को पर्यटकों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details