आगरा: नवागत उपजिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को खेरागढ़ विधानसभा की निर्वाचन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें उन्हें अभी तक तहसील में मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित करने में लगे बीएलओ की बड़ी लापरवाही सामने आई. समीक्षा बैठक में बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करने पर सामने आया कि अभी तहसील क्षेत्र में 59 प्रतिशत कार्य ही हुआ है. वहीं, लापरवाही बरतने पर 25 बीएलओ के खिलाफ कारवाई करने के लिए शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है.
तहसील में 356 में से 25 बीएलओ के कार्य में मिली लापरवाही
खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन में कार्य में कुल 356 बीएलओ लगे हुए हैं, जिनमें से 25 बीएलओ का कार्य अत्यंत खराब पाया गया. अभी तहसील क्षेत्र में मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र करने के कार्य में 59 प्रतिशत कार्य ही हुआ है, जिससे एसडीएम अनिल कुमार खासे नाराज हैं. बीएलओ के कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ का वेतन रोकने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.
निर्वाचन कार्य में लगे सभी सुपरवाइजर को भी कड़ी चेतावनी
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी सुपरवाइजर को भी चेतावनी दी है कि यदि इस कार्य में तत्काल प्रगति नहीं लाई गयी, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तौर पर नामित खंड विकास अधिकारी खेरागढ़, खंड विकास अधिकारी जगनेर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि प्रभावी अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य प्राप्ति कराएं.