आगरा: एत्मादपुर विधानसभा में शुक्रवार को किसान बिल के खिलाफ भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) नेता एसडीएम प्रियंका सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे. एसडीएम द्वारा ज्ञापन न लेने पर किसान नेता भड़क उठे. किसान नेताओं ने एक अक्टूबर से तहसील परिसर में धरना देने की चेतावनी दी है.
दरअसल, किसान बिल के विरोध में शुक्रवार को भाकियू के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देने पहुंचे थे. मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के मुताबिक उन्होंने एसडीएम प्रियंका सिंह को आर्दली द्वारा सूचित किया कि वह ज्ञापन देने आए हैं, लेकिन 15 मिनट बीत जाने के बाद भी एसडीएम प्रियंका सिंह ज्ञापन लेने नहीं आईं.
मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने आरोप लगाया कि एसडीएम प्रियंका सिंह के अर्दली से जब उनके आने की बात पूछी तो एसडीएम ने कह दिया कि ये लोग ऐसे नेता हैं जो कि हर रोज आते हैं. विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह किसान नेता घूम रहे हैं. एसडीएम की इस बात को सुनकर किसान नेताओं ने ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और उनके खिलाफ मोर्चाबंदी की तैयारी शुरू कर दी.
मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने आरोप लगाया कि एसडीएम प्रियंका सिंह के पास किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए समय नहीं है. वह किसानों की समस्या नहीं सुनना चाहती हैं. किसानों की किसी भी समस्या को लेकर जब एसडीएम के सीयूजी नंबर पर फोन किया जाता है तो फोन उनके अर्दली द्वारा रिसीव किया जाता है. विपिन यादव ने बताया कि एसडीएम के इस व्यवहार को लेकर एक अक्टूबर को तहसील में धरना दिया जाएगा, जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगी.
वहीं जब इस संबंध में एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी कार्य में व्यस्त थीं. इस वजह से किसान नेताओं ने नहीं मिल पाईं. किसान नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. किसान नेताओं की मांग को आगे भेजा जाएगा.