उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम ने सुलझाया मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन का विवाद, जानें क्या है मामला - Thana Iradt Nagar area

आगरा के तहसील खेरागढ़ के थाना इरादत नगर क्षेत्र में मंदिर और कब्रिस्तान की जगह के विवाद को एसडीएम खेरागढ़ ने सुलझा दिया हैं.

etv bharat
एसडीएम ने सुलझाया मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन का विवाद

By

Published : Apr 6, 2022, 10:36 PM IST

आगरा: ताजनगरी के तहसील खेरागढ़ के थाना इरादत नगर क्षेत्र में मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को एसडीएम खेरागढ़ ने सुलझा दिया है. एसडीएम खेरागढ़ पुलिस प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे और जमीन का सीमांकन करा दिया.

बुधवार सुबह एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा तहसील के प्रशासनिक अमले और भारी पुलिस बल के साथ इरादत नगर के गोहर्रा गांव में पहुंचे. मौके पर पहुंच एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलया. दोनों पक्षों की बात सुनकर उन्होंने लेखपाल, कानूनगो की मदद से जगह का सीमांकन करवाया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी में 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

जगह का सीमांकन कराने के लिए दोनों पक्ष राजी हो गए. मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन अलग कर दी गयी. सफेदी डलवा दी गयी. एसडीएम की कार्रवाई से दोनों ही पक्ष खुश हुए. मंदिर की जमीन पर जल्द ही अब बाउंड्री दे दी जाएगी.

गौरतलब है कि इरादत नगर में महादेव मंदिर की जमीन पर कब्र बनाने का आरोप लेकर विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम खेरागढ़ के पास पहुंचे. इस दौरान कार्रवाई की मांग की गई. एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बातों को सुना गया और जगह का सीमांकन करा दिया गया है. अब कोई विवाद नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details