उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर की तोड़ी मूर्तियां, आक्रोशित दिखे लोग - प्राचीन बुठेस्वर शिव मंदिर

​​​​​​​उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित अछनेरा कस्बे में ग्रीन लैण्ड स्कूल के सामने प्राचीन बुठेस्वर शिव मंदिर की कुछ अज्ञात लोगों ने मूर्तियां तोड़ दीं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में जांच की बात कही.

अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर की तोड़ी मूर्तियां.

By

Published : Oct 19, 2019, 11:46 PM IST

आगराः कस्बा अछनेरा स्थित प्राचीन बुठेस्वर शिव मंदिर की अज्ञात लोगों के द्वारा मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. मामले में प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी है, जिससे कोई बड़ी घटना न होने पाए. वहीं घटना के बाद से ही कस्बे के लोग आक्रोशित दिख रहे हैं.

अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर की तोड़ी मूर्तियां.

अज्ञात लोगों ने तोड़ीप्रतिमा
अछनेरा कस्बे स्थित ग्रीन लैण्ड स्कूल के सामने प्राचीन बुठेस्वर शिव मंदिर की कुछ अज्ञात लोगों ने मूर्तियां तोड़ दीं. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर बुठेस्वर शिव मंदिर में देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. यहां पर मौजूद लोगों ने घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दे डाली.

पढ़ें-मथुरा: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में प्रशासन की लापरवाही, यमुना की सफाई के लिए आई मशीन बनी कबाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details