उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झुलसा रही धूप, फैला फंगल इंफेक्शन का खतरा, ऐसे करें बचाव

ताज नगरी में गर्मी और लू का कहर जारी है. सुबह 8 बजे से ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो जा रही है. जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है. हीट वेव से चेहरा झुलस रहा है. इससे ओपीडी में जलन और फंगल इंफेक्शन के मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं.

agra news  health news  up cm  up weather news  agra latest news  etv bharat up news  up weather today  झुलसा रही धूप  फंगल इंफेक्शन का खतरा  risk of fungal infection  fungal infection spread in Agra  Scorching sun
agra news health news up cm up weather news agra latest news etv bharat up news up weather today झुलसा रही धूप फंगल इंफेक्शन का खतरा risk of fungal infection fungal infection spread in Agra Scorching sun

By

Published : May 17, 2022, 11:49 AM IST

Updated : May 17, 2022, 11:58 AM IST

आगरा:ताज नगरी में गर्मी और लू का कहर जारी है. सुबह 8 बजे से ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो जा रही है. जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है. हीट वेव से चेहरा झुलस रहा है. इससे ओपीडी में जलन और फंगल इंफेक्शन के मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं. आगरा जिला अस्पताल के वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी सिंह का कहना है कि प्रतिदिन 250 से 300 लोगों को ओपीडी में दिखा जाता है, लेकिन इन दिनों यहां झुलसाती धूप के कारण फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

बता दें कि, आगरा में बीते 15 दिन से तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं. इस चिलचिलाती गर्मी में त्वचा संबंधी रोगियों की मुश्किल बढ़ी है, क्योंकि गर्मी में घर से निकलने पर लू के थपेड़े झेलने पड़ते हैं. जिससे चेहरे पर जलन और फंगस इंफेक्शन की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं.

आगरा में बढ़ी त्वचा रोगियों की संख्या

फंगल इंफेक्शन और एलर्जी बनी परेशान:जिला अस्पताल की ओपीडी में आई मरीज प्रियंका ने बताया कि उसके हाथ की त्वचा पर इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने एक अन्य डॉक्टर को दिखाकर दवा ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद वो जिला अस्पताल में आई हैं. वहीं, एक अन्य मरीज बबली ने बताया कि गर्मी आते ही उन्हें एलर्जी की दिक्कतें होने लगती है और दवा खाने पर ठीक रहती हैं. लेकिन, गर्मी में उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है. इसीलिए वो दवा लेने के लिए यहां आई हैं, ताकि उन्हें उचित उपचार मिल सके. वहीं, जैसमीन ने बताया कि उसकी दीदी एलर्जी और फंगल इंफेक्शन से परेशान है.

इसे भी पढ़ें - UP में पूर्व से पश्चिम तक धूल भरी आंधी की चेतावनी, वाराणसी में बने बारिश के आसार

ऐसे करें खुद का बचाव:जिला अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि गर्मी के चलते ओपीडी में सनबर्न और फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़े हैं. इनमें अधिकतर मरीज वे हैं, जो दूसरी जगह पहले से उपचार करा रहे थे. लेकिन, कोई फायदा नहीं मिला. इसके बाद वो अब यहां आए हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस गर्मी में फंगल इंफेक्शन और सनबर्न से बचने को धूप में निकलने से बचें. साथ ही ढीले-ढाले सूती कपड़े पहने. जींस और अन्य तमाम टाइट कपड़े पहनने से ये परेशानी और अधिक बढ़ती है. गर्मी में पसीना आने से भी फंगल इंफेक्शन की शिकायत होती है. इसलिए सामान्य पाउडर का उपयोग करें. फंगल इंफेक्शन होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श और उपचार कराएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 17, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details