आगरा:ताज नगरी में गर्मी और लू का कहर जारी है. सुबह 8 बजे से ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो जा रही है. जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है. हीट वेव से चेहरा झुलस रहा है. इससे ओपीडी में जलन और फंगल इंफेक्शन के मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं. आगरा जिला अस्पताल के वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी सिंह का कहना है कि प्रतिदिन 250 से 300 लोगों को ओपीडी में दिखा जाता है, लेकिन इन दिनों यहां झुलसाती धूप के कारण फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
बता दें कि, आगरा में बीते 15 दिन से तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. यहां इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं. इस चिलचिलाती गर्मी में त्वचा संबंधी रोगियों की मुश्किल बढ़ी है, क्योंकि गर्मी में घर से निकलने पर लू के थपेड़े झेलने पड़ते हैं. जिससे चेहरे पर जलन और फंगस इंफेक्शन की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं.
फंगल इंफेक्शन और एलर्जी बनी परेशान:जिला अस्पताल की ओपीडी में आई मरीज प्रियंका ने बताया कि उसके हाथ की त्वचा पर इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने एक अन्य डॉक्टर को दिखाकर दवा ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद वो जिला अस्पताल में आई हैं. वहीं, एक अन्य मरीज बबली ने बताया कि गर्मी आते ही उन्हें एलर्जी की दिक्कतें होने लगती है और दवा खाने पर ठीक रहती हैं. लेकिन, गर्मी में उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है. इसीलिए वो दवा लेने के लिए यहां आई हैं, ताकि उन्हें उचित उपचार मिल सके. वहीं, जैसमीन ने बताया कि उसकी दीदी एलर्जी और फंगल इंफेक्शन से परेशान है.