उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शीतलहर का कहर जारी, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला प्रशासन की ओर से जो आदेश जारी किया गया, उसके मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को स्कूल शीतलहर के चलते बंद रहेंगे. रविवार का अवकाश होने से अब सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे.

By

Published : Jan 3, 2020, 7:22 AM IST

etv bharat
शीतलहर चलने के कारण सोमवार तक स्कूल रहेंगे बंद

आगरा:ताजनगरी में कड़ाके की ठंड और लगातार पारा नीचे गिरने से अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे. शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को भले ही मौसम खुशनुमा रहा हो, लेकिन जिला प्रशासन ने एक बार फिर गुरुवार शाम नर्सरी से बारहवीं तक के सरकारी और निजी विद्यालयों की छुट्टी कर दी है. अब जिले में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि यदि किसी स्कूल संचालक ने जिला अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शीतलहर चलने के कारण सोमवार तक स्कूल रहेंगे बंद.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में लगातार पारा गिर रहा है. ताजनगरी में लगातार शीतलहर और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जिले में 19 और 20 दिसंबर को शीतलहर और सीएए के विरोध के चलते स्कूल बंद हुए थे. फिर 21 दिसंबर की भी छुट्टी कर दी गई, तभी से स्कूलों की छुट्टी है.

जिले में नर्सरी से बारहवीं तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट और मिशनरी स्कूल एक जनवरी को बंद रहेंगे. शीतलहर को लेकर यह फैसला लिया गया है. यदि कोई भी स्कूल संचालक जिला प्रशासन के आदेशों को कड़ाई से पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details