आगरा: जिले के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में बुधवार को बच्चों से भरी निजी विद्यालय की बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बचाव राहत कार्य शुरू करते हुए बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. बच्चों को सही सलामत देखकर अभिभावकों ने राहत भरी सांस ली.
घटना बुधवार दोपहर करीब सवा बारह बजे के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में नयागांव मोड़ से पहले एसएच 39 की है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस में बैठकर बच्चे अपने घरों के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सामने की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी. मोड़ के पास अचानक से हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक को आगे देखकर बच्चों से भरी बस को चालक ओमवीर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रक से बस को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, रफ्तार तेज होने के बचाते बचाते ट्रक ने बस के आगे के हिस्से को चपेट में ले लिया. टक्कर से बस सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में घुस गई. ट्रक की टक्कर से बस में बैठे स्कूली बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं में चीख पुकार मच गई. हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर एकत्रित हुए. हादसे से भयभीत बच्चों को शिक्षक शिक्षिकाए ग्रामीणों के सहयोग से बस से सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.