सुलतानपुर: अब इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के फर्जी आवेदन भरकर बिचौलिए उनकी छात्रवृत्ति नहीं हड़प सकेंगे. शासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने ओटीपी व्यवस्था की शुरुआत की है. छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन होगा. इसके बाद ओटीपी के जरिए संबंधित विद्यार्थी यानी आवेदक से पुष्टि कराई जाएगी. इसमें समाज कल्याण विभाग और संबंधित इंटर व डिग्री कॉलेज का हस्तक्षेप नहीं होगा.
ऐसे होता रहा गोलमाल
दरअसल, छात्रवृत्ति की ऑफलाइन व्यवस्था में विद्यार्थियों की सूची संबंधित कार्यालय की तरफ से समाज कल्याण विभाग को भेजी जाती थी. इसके बाद इस सूची पर विद्यार्थी के नाम, जन्मतिथि, अनुक्रमांक समेत संपूर्ण विवरण संकलित कर एक विभागीय सूची तैयार की जाती और शासन को भेजी जाती थी. इस पर सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति समेत अन्य वर्गों की पात्रता संख्या के हिसाब से छात्रवृत्ति संबंधित छात्र के खाते के लिए भेजी जाती थी. इस प्रक्रिया में वजीफा मिलने की कोई जानकारी अभ्यर्थी को नहीं मिलती थी और इसका सीधा लाभ बिचौलिये उठाते थे.
सत्यापन की ओटीपी करेगा पुष्टि
जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह के मुताबिक, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस समय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं. छात्र-छात्रा का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर कागजात में दर्ज होते हैं. समाज कल्याण विभाग की तरफ से आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर ओटीपी आएगी.
आने वाले आवेदन और वजीफा निर्धारण की तस्वीर
सत्र 2020 में जनरल श्रेणी के 7165, एससी श्रेणी के 11546, ओबीसी के 22,000 और अल्पसंख्यक के दो हजार आवेदन दर्ज किए गए हैं. इसमें से हाईस्कूल के लिए 2250, बीए-बीएससी के लिए 5000 और एमए/एमएससी जैसे परास्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 6000 पात्रता नियत की गई. जानकारी के अनुसार, इतने ही लोगों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.