आगरा:दीवानी न्यायालय के जिला जज और स्पेशल जज एमपी/एमएलए के द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट के बाद बुधवार को इटावा के सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया अदालत के सम्मुख पेश हुए. अदालत द्वारा उन्हें भविष्य में तारीखों का ध्यान रखने की हिदायत के साथ 20 हजार के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी गई.
आगरा: एससी आयोग के अध्यक्ष हुए न्यायालय में हाजिर, सशर्त मिली जमानत - गैर जमानती वारंट
एससी आयोग के अध्यक्ष व इटावा के सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया बुधवार को आगरा में न्यायालय के सम्मुख पेश हुए, जहां न्यायालय ने 20 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें सशर्त जमानत दे दी. बता दें कि जिला जज ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया.
ये भी पढ़ें: खुद का सपना पूरा करने के लिए पिता ने बेटे को बना दिया क्रिकेट का 'दीपक'
राम शंकर कठेरिया पर आगरा रहने के दौरान 2010 से 2013 के बीच ट्रेन रोकने, नाई की मंडी थाना क्षेत्र में प्रदर्शन करने समेत चार मामले दर्ज हुए थे. इन मामलों में जारी हुए वारंट के बाद वह न्यायालय के समक्ष पेश हुए थे.