आगरा/मथुराःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी बसपा की ओर से आगरा में मंडल स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दूबे ने शिरकत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, सतीश चंद्र मिश्रा ने मथुरा के फरह कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.
आगरा के ग्वालियर रोड स्थित नगला पद्मा में आयोजित मंडल स्तरीय जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती को एक बड़ा योद्धा बताया. उन्होंने कहा कि बसपा का सुशासन प्रदेश की जनता ने देखा है. उन्होंने कहा कि 100 से अधिक प्रत्याशियों की घोषणा भी बसपा ने कर दी है. लेकिन कोई और विपक्षी दल अब तक अपने प्रत्याशियों की विश्वनीयता पर असमंजस में है. जिसके कारण बसपा का सत्ता में आना तय है. बहन मायावती पुनः उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी.
सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा और सपा बैसाखियों के सहारे चुनाव लड़ रही हैं. प्रदेश के छोटे-छोटे राजनीतिक दलों की खरीद-फरोख्त चल रही है. क्योंकि इन्हें शुरू से बैसाखियों के सहारो की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा 2007 की तरह जीत कर आएगी.