उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना वायरस को दूर करने के लिए तप करने बैठे साधु - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए एक साधु तपस्या में बैठ गए हैं. साधु का कहना है कि भगवान शिव की पूजा से कोरोना खत्म हो जाएगा.

तप करने बैठा साधु.
तप करने बैठा साधु.

By

Published : Apr 18, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:29 PM IST

आगरा: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को आगरा में यह आंकड़ा 196 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग इस आंकड़े को लेकर लगातार चिंता में है.

वहीं कोरोना वायरस से इसकी रोकथाम के लिए आगरा से करीब 12 किलोमीटर दूर पोइया गांव में यमुना किनारे श्मशान घाट के सामने बाबा शंकर नाथ योगी बीते सोमवार से कंडों की धूनी के बीच तपस्या को खड़े हो गए हैं.

बाबा का कहना है कि भगवान शिव की आराधना करने से बड़े से बड़े रोग दूर हो जाते हैं, कोरोना भी दूर होगा. बाबा शंकर नाथ योगी अपने चारों तरफ कंडे की धूनी लगा कर उसमें आग जलाकर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं.

उनका कहना है कि भगवान शिव की आराधना करने से कोरोना वायरस जैसी बीमारी दूर हो जाएगी, मगर लोगों को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. बाबा का कहना है कि जब-जब देश में संकट आया है ऋषि-मुनियों ने भी तपस्या की है. उनका कहना है कि मेरी तपस्या करने से कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

Last Updated : May 29, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details