आगरा: जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय संकल्प पदयात्रा निकाली गई. विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में शनिवार को इस पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा के दौरान बीजेपी सांसद और विधायक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से स्वच्छता का आह्वान किया.
आगरा के एत्मादपुर में सांसद-विधायक ने निकाली पदयात्रा - उत्तर प्रदेश ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पदयात्रा निकाली गई. वहीं पदयात्रा आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाली गई संकल्प पदयात्रा.
एत्मादपुर में निकाली गई पदयात्रा
- विधानसभा एत्मादपुर में शनिवार को लोकसभा सांसद एसपी सिंह बघेल और क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पदयात्रा निकाली.
- भारतीय जनता पार्टी द्वारा पदयात्रा आयोजित की गई.
- पदयात्रा के दौरान बीजेपी सांसद और विधायक ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं.
- पदयात्रा विनायक भवन से होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए बरहन तिराहे पहुंची.
- रास्ते में जगह-जगह सांसद और विधायक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया.
- पदयात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.