उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर विश्वास, जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून: संजीव बालियान

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान एक निजी कार्यक्रम में आगरा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी के आवास पर मीडिया से बात करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा.

मीडिया से बात करते संजीव बालियान.

By

Published : Nov 16, 2019, 10:06 AM IST

आगरा:केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान शुक्रवार शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा पहुंचे.‌ बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी के आवास पर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए संजीव बालियान ने जनसंख्या विस्फोट, गन्ना किसानों के भुगतान और दिल्ली में प्रदूषण जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.

मीडिया से बात करते संजीव बालियान.
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद अब देश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग कर रहा हूं और मैंने पिछले चुनाव में भी इस बारे में कई बार मंच से बात कही थी.

इसे भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है और अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि इस बार जनसंख्या नियंत्रण विधेयक संसद में आएगा. देश में हर समस्या का कारण आज जनसंख्या विस्फोट है. भारत माता अब इससे ज्यादा जनसंख्या का बोझ नहीं उठा सकती. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गन्ना बकाया भुगतान न करने पर चीनी मिल नीलाम करने की चेतावनी को सही बताया.

संजीव बालियान ने कहा कि देश में किसान सबसे कमजोर है. उनकी सुरक्षा करना हर सरकार की जिम्मेदारी है. कुछ चीनी मिल और ग्रुप ऐसे हैं, जो किसानों का भुगतान नहीं कर रही हैं, ऐसी मिलों का अधिग्रहण हो जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि अब देश में राम मंदिर पर कोई भी मतभेद नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार को ट्रस्ट बनाना है और इस दिशा में काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details