आगरा:कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने 22 से बढ़ाकर 33 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील कर दिया गया है. जहां सैनिटाइजेशन और सर्वे का काम भी बहुत तेजी से किया जा रहा है. लोगों को पूरी तरीके से घरों में पैक करने के बाद इन जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. जो दिन रात लोगों का डेटा तैयार करने में जुटे हैं, इसी के मद्देनजर पुलिस को इस संक्रमण से बचाने के लिए हरीपर्वत थाना और पुलिस लाइन में सैनिटाजर टनल स्थापित किया गया है. जो पुलिसकर्मियों को कुछ ही सेकेंड में सैनिटाइज कर देगा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर कांटेक्ट सर्विलांस के जरिए लोगों का डेटा तैयार कर रही है. लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार संबंधित पूरी जानकारी लेने के लिए उन्हें संक्रमित एरिये में जाना पड़ता है. इसे देखते हुए इस सैनिटाइजेशन कैबिन तैयार कराया गया है. जिससे कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण क्षेत्रों में जाता है तो वह पहले सैनिटाइज कैबिन से गुजरेगा इसके बाद ही वह थाने में प्रवेश कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: शिया वक्फ़ बोर्ड ने तब्लीगी जमात पर लगाई पाबंदी