उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जहां मिले कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने उन जगहों को कराया सैनिटाइज

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां-जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मिले, प्रशासन उन जगहों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.

corona virus agra
पुलिस कर रही सैनिटाइज

By

Published : Apr 5, 2020, 8:10 AM IST

आगरा: जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर आए जमातियों की जांच के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में 24 घंटे के अंदर 30 से अधिक का इजाफा हुआ है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने इस जंग को जीतने के लिए पूरी जी जान लगा दी है. शनिवार से अग्निशमन, स्वास्थ्य और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित स्थानों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया है.

पुलिस कर रही सैनिटाइज

जमातियों के भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आगरा प्रशासन ने छह ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जहां कोरोना पीड़ित जमातियों की संख्या सबसे ज्यादा पाई गई. शनिवार को अग्निशमन अधिकारी अलख रंजन की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों में सोडियम हाड्रोक्लोरोफाइड को पानी के साथ भरकर इन जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

फायर ऑफिसर अलख रंजन के अनुसार शनिवार से इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय चौराहे से की गई और यहां से मंटोला और नामनेर क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है और अन्य जगहों को भी कल तक सैनिटाइज कर लिया जाएगा. इसके बाद अन्य क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details