उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के संदीप ने पीसीएस जे में हासिल की 311वीं रैंक - आगरा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के संदीप सिंह ने पीसीएस जे में 311वीं रैंक हासिल की है. संदीप का कहना है कि अगर आप किसी काम को पूरी लगन से करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है.

संदीप सिंह परिवार के साथ.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:14 PM IST

आगरा:जिले के एत्मादपुर कस्बे में रहने वाले संदीप सिंह का पीसीएस जे में चयन होने पर समूचे कस्बे में खुशी की लहर है. इस कामयाबी के बाद संदीप के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आपको बता दें संदीप सिंह ने पीसीएस जे में 311 वीं रैंक हासिल की है.

जानकारी देते पीसीएस जे में सफल परीक्षार्थी संदीप सिंह.

परिवार को दिया सफलता का श्रेय:

  • संदीप सिंह के एत्मादपुर कस्बे के बरहन तिराहा स्थित राम श्री मार्केट में रहते हैं.
  • पिता नेपाल सिंह बघेल भूमि विकास बैंक में शाखा प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं.
  • संदीप की मां रेखा और पत्नी सोनिया दोनों मिलकर घर संभालती हैं.
  • संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और पत्नी को दिया है.

माता-पिता मे मेरे सपने को पूरा करने में मेरा पूरा सहयोग किया है, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता. अगर किसी काम को लगन से किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है.
- संदीप सिंह, पीसीएस जे में सफल परीक्षार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details