आगरा:जनपद की एत्मादपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तहसील परिसर में फरियादियों की खूब भीड़ लगी. सम्पूर्ण समाधान दिवस में एत्मादपुर में 98 शिकायत आईं, जिसमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. नगर पालिका एत्मादपुर के लिपिक पर लाखों रुपए गबन करने के मामले में एसडीएम ने आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं.
- जनपद की एत्मादपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों की समस्यायें सुनीं.
- इस दौरान एत्मादपुर नगर पालिका के सभासदों ने पालिका के लिपिक पर 9 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
- तहसील दिवस के अवसर पर फरियादियों की खूब भीड़ रही, जिनमें सबसे ज्यादा समस्याएं कृषि विभाग की थी.
- इस दौरान कुछ फरियादी ऐसे भी पहुंचे थे, जो तीसरी या चौथी बार अपनी समस्याओं को लेकर आये थे.
- सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं के निस्तारण तथा गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं में तत्परता लाने के निर्देश दिए.