उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आगरा में 800 स्क्रीनिंग, 257 सैंपल और अब तक 7 पॉजिटिव केस

आगरा में कोरोना वायरस के सात केस पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इसको लेकर आगरा में अभी तक 800 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है जबकि जांच के लिए 257 सैंपल लिए जा चुके हैं.

effects of corona virus
आगरा में कोरोना का कहर.

By

Published : Mar 13, 2020, 2:06 AM IST

आगरा:कोरोना की दस्तक से हर दिन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. जिले में बुधवार तक 245 सैंपल लिए गए और सात पॉजिटिव आए हैं. गुरुवार को भी 12 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए हैं. हर विदेशी टूरिस्ट, विदेश की यात्रा करके लौटे व्यक्ति या महिला पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर है. हर संदिग्ध की स्क्रीनिंग और सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.

आगरा में कोरोना का कहर.
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में संदिग्धों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का भी काम होता है. यहीं से सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे जाते हैं. लगातार स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का काम टीमें कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-आगरा में कोरोना का कहर: पर्सन-टू-पर्सन और संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड

सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि बीते दो मार्च से बुधवार तक 245 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए, जिसमें से सात सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनका उपचार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था कर ली है. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना पॉजिटिव का उपचार किया जा सकता है. इसकी पूरी व्यवस्था की है.

सैंपल की रिपोर्ट:-

दिनांक सैंपल रिपोर्ट
02/2020 11 सभी नेगेटिव
01/03/2020 06 सभी नेगेटिव
02/03/2020 13 5 पॉजिटिव, 8 नेगेटिव
03/03/2020 25 सभी नेगेटिव
04/03/2020 28 सभी नेगेटिव
05/03/2020 16 सभी नेगेटिव
06/03/2020 39 38 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
07/03/2020 23 22 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
08/03/2020 22 सभी नेगेटिव
09/03/2020 59 सभी नेगेटिव
10/03/2020 23 सभी नेगेटिव
11/03/2020 12 रिपोर्ट का इंतजार


कोरोना का खौफ खत्म नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. वहीं अब जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था की है. गुरुवार देर शाम तक 257 सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details