आगरा: ताजनगरी के सदर क्षेत्र में समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता की. समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भू-माफियाओं का पर्दाफॉश किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि जॉन मिल भूमि घोटाले की जांच के बाद राज्य सरकार को 23 खसरों में 3,474 हेक्टेयर जमीन सरकारी मिली है.
जॉन मिल की जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाएगी समान अधिकार पार्टी
सोमवार को ताजनगरी में समान अधिकार पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने जॉन मिल प्रकरण की जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाने की बात कही.
इस जमीन पर जिला प्रशासन के कुछ अफसरों ने कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी है. समान अधिकार पार्टी ने भू- माफियाओं का पर्दाफाश करके इस जमीन पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाएगी और संग्रहालय बनाने का काम करेगी. समान अधिकार पार्टी का कहना है कि वह जॉन मिल के इस कार्य के लिए संघर्ष करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप शर्मा कहा कि जॉन मिल प्रकरण में जिलाधिकारी, कमिश्नर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर जल्दी से जल्दी राज्य सरकार की भूमि को खाली कराएंगे. जॉन मिल में कार्य करने वाले कर्मचारियों के वारिसों के लिए मकान बनाने की मांग भी करेंगे.