आगरा:जिले में ताज महोत्सव पर लगी रोक को हटाने की मांग लेकर मंगलवार को सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें.
सपा कार्यकर्ताओं ने की ताज महोत्सव से रोक हटाने की मांग - samajwadi party workers demand in agra
आगरा जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने ताज महोत्सव पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कोरोना की आड़ में जानबूझकर ताज महोत्सव को रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने ताज महोत्सव को रद्द करने और निजी इवेंट कंपनी मिडनाइट बाजार को परमिशन देने के मामले में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए. सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अगर ताज महोत्सव को नहीं शुरू किया गया, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह महोत्सव आगरा की गौरव और संस्कृति की पहचान है. इसलिए इस पर लगी रोक को हटाना चाहिए.