उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने की ताज महोत्सव से रोक हटाने की मांग

आगरा जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने ताज महोत्सव पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन देते सपा महानगर अध्यक्ष.
ज्ञापन देते सपा महानगर अध्यक्ष.

By

Published : Jan 12, 2021, 6:44 PM IST

आगरा:जिले में ताज महोत्सव पर लगी रोक को हटाने की मांग लेकर मंगलवार को सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें.

सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कोरोना की आड़ में जानबूझकर ताज महोत्सव को रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने ताज महोत्सव को रद्द करने और निजी इवेंट कंपनी मिडनाइट बाजार को परमिशन देने के मामले में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए. सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अगर ताज महोत्सव को नहीं शुरू किया गया, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह महोत्सव आगरा की गौरव और संस्कृति की पहचान है. इसलिए इस पर लगी रोक को हटाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details